वाराणसीः कचहरी परिसर में CAA पर अधिवक्ता आमने-सामने, वीडियो बनाने वाले को पीटा

वाराणसीः कचहरी परिसर में CAA पर अधिवक्ता आमने-सामने, वीडियो बनाने वाले को पीटा









कलक्ट्रेट स्थित डीएम पोर्टिको में शुक्रवार दोपहर नागरिकता संशोधन कानून पर अधिवक्ताओं के दो पक्ष आमने-सामने आ गये। इससे वहां आधे घंटे के लिए अफरातफरी की स्थिति बन गई। नारेबाजी के दौरान वीडियो बना रहे एक युवक को एक पक्ष के अधिवक्ताओं ने पीट दिया। थोड़ी देर में पुलिस पहुंची। एक पक्ष के हटने के बाद लोग शांत हुए।


नागरिकता संशोधन कानून के विरोध में अधिवक्ता किशन यादव, रवीन्द्र यादव, शारदा यादव, मंशा, अनीस, इकबाल, रमेश कुमार, रंजन आदि का गुट डीएम पोर्टिको पहुंचा। वहां नागरिकता संशोधन कानून के साथ ही सरकार विरोधी नारेबाजी शुरू कर दी। कुछ ही देर में कौशल किशोर मिश्रा, विनोद पांडेय, अनुराग द्विवेदी, सत्येंद्र समेत दर्जनों अधिवक्ता समर्थन में वहां पहुंचे। दोनों तरफ नारेबाजी होने लगी। देखते ही देखते टकराहट की स्थिति आ गई। कुछ वरिष्ठ अधिवक्ताओं के हस्तक्षेप पर दोनों पक्ष शांत हो गये।