UP Board Exam Time Table 2020: देखें यूपी बोर्ड 10वीं 12वीं परीक्षा 2020 की पूरी Date Sheet

UP Board Exam Time Table 2020: देखें यूपी बोर्ड 10वीं 12वीं परीक्षा 2020 की पूरी Date Sheet


 


यूपी बोर्ड 10वीं परीक्षा 2020 और यूपी बोर्ड 12वीं परीक्षा 2020 ( यूपी बोर्ड हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा 2020 ) में इस बार 56 लाख से ज्यादा स्टूडेंट्स बैठेंगे। यूपी बोर्ड की हाईस्कूल ( UP Board 10th Exam 2020 ) एवं इंटर परीक्षा ( UP Board 12th Exam 2020 ) प्रदेश में 7786 केंद्रों पर होगी। इनमें 451 राजकीय, 3401 सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालय एवं 3934 वित्तविहीन स्कूल हैं। यूपी बोर्ड ने आपत्तियों के निस्तारण के बाद केंद्रों की अंतिम सूची तय समय में जारी कर दी है। 12 नवंबर को जारी प्रारंभिक सूची की तुलना में अंतिम सूची में सिर्फ 15 केंद्र बढ़े हैं। यूपी बोर्ड हाईस्कूल परीक्षा 2020 में 30,25,442 स्टूडेंट्स बैठेंगे। इनमें बालक 16,63,072 हैं और बालिकाएं 13,62,370 हैं। वहीं यूपी बोर्ड इंटरमीडिएट परीक्षा में  25,86,247 स्टूडेंट्स बैठेंगे। इनमें बालक 14,65,844 और बालिकाएं 11,20,403 हैं। 


इस बार आंसर शीट पर लाइन का रंग अलग-अलग होगा। इस वर्ष हुई बोर्ड परीक्षाओं में सभी कॉपियों पर क्रमांक डालने की व्यवस्था की गई है। यहां देखें यूपी बोर्ड 10वीं और यूपी बोर्ड 12वीं की डेटशीट


UP Board 10th Date Sheet 2020 और UP Board 12th Date Sheet 2019


up board datesheet 2020


 


up board datesheet 2020


up board datesheet 2020


up board datesheet 2020


up board datesheet 2020


up board datesheet 2020


हाईस्कूल की परीक्षाएं 12 और इंटरमीडिएट की परीक्षाएं 15 दिन तक चलेंगी।  15 से 25 मार्च तक सिर्फ दस दिनों में कॉपियों का मूल्यांकन होगा। इसके लिए कॉपी चेक करने वाले अध्यापकों की संख्या बढ़ाई जाएगी। इस बार प्रमाणपत्र व अंकपत्र अंग्रेजी व हिन्दी दो भाषाओं में जारी होगा। हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की ए व बी कॉपियों यानी चारों में लाइन का रंग अलग-अलग होगा।